बधाई: टोक्यो में योग सिखाएंगी उत्तराखंड की मीनाक्षी व कविता

Congratulations: Meenakshi and Kavita from Uttarakhand will teach yoga in Tokyo अल्मोड़ा: योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की छात्रा मीनाक्षी पांडे व…

Screenshot 2024 1019 130212

Congratulations: Meenakshi and Kavita from Uttarakhand will teach yoga in Tokyo

राज्य सरकार के विदेश रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा टेक्निकल इंटर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत हुआ चयन
विश्वविद्यालय के कुलपति एवं विभागाध्यक्ष ने दी बधाई

अल्मोड़ा: योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की छात्रा मीनाक्षी पांडे व बनबसा चम्पावत की कविता पांडेय का विदेश में योग सिखाने हेतु प्लेसमेंट हुआ है। वह टोक्यो में योग के गुर सिखाएंगी।

राज्य सरकार के विदेश रोजगार प्रकोष्ठ, सहसपुर, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग,उत्तराखंड द्वारा टेक्निकल इंटर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत इनका चयन हुआ। प्लेसमेंट के प्रथम दौर में प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा आयोजित की गयी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों का द्वितीय दौर में साक्षात्कार लिया गया।


इसके पश्चात प्रतिभागियों को विदेशी भाषा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मीनाक्षी व कविता 29 अक्टूबर को बेंगलोर से टोक्यो के लिए रवाना होंगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चन्द्र भट्ट सहित समस्त प्राध्यापकों ने मीनाक्षी व कविता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।