डांस करते हुए अचानक 18 वर्षीय छात्रा की हो गई मौत, परिजन और स्थानीय लोगों ने दी अंतिम विदाई

असम के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में एक छात्र की मंच पर डांस करते समय अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा…

18-year-old student suddenly died while dancing, family and local people gave her last farewell

असम के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में एक छात्र की मंच पर डांस करते समय अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा नाचते नाचते अचानक बेहोश होकर गिर गई। इस दौरान उसके साथी कलाकारों ने वहां मौजूद कुछ लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाने के लिए कहा लेकिन इसके पहले के लोग कुछ समझ पाए उसकी मौत हो चुकी थी।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि छात्रा बेहद होनहार थी। छात्रा के परिजनों का कहना है कि इससे पहले उसको किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी लेकिन वह समझ नहीं पा रहे हैं कि अचानक क्या हो गया। छात्रा की पहचान 18 वर्षीय सृजना देवी खतिवड़ा के रूप में की गई है। जिसकी असम के ढेकियाजुली के गोरुडूबा में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर नृत्य करते समय मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि रचना लोकनायक अमिया कुमार दास कॉलेज में पहले सेमेस्टर की बीएससी छात्रा थी। वो लक्ष्मी पूर्णिमा समारोह के तहत एक नृत्य प्रदर्शन में हिस्सा ले रही थी। यह घटना अचानक हुई जिससे सभी दर्शक और परिवार वाले लोग हैरान रह गए। इस दौरान परिजनों को उसे बचाने का कोई मौका ही नहीं मिला।

सृजना देवी खतिवड़ा एक उभरती युवा प्रतिभा थीं, जो उच्च शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग ले रही थी।उसकी असामयिक निधन से स्थानीय समुदाय शोक में डूबा है। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार बेलसिरी नदी के किनारे किया गया, जहां परिवार, मित्र और स्थानीय लोग उन्हें आंसुओं के साथ अंतिम विदाई दी।