अब 90 दिन नहीं सिर्फ 60 दिन की ही होगी एडवांस बुकिंग, रेलवे ने बदला नियम

बड़े शहरों में नौकरी या पढ़ाई करने वाले जो लोग घर से दूर रहते हैं और जब वह घर लौटते हैं। ऐसे में भारतीय रेल…

Iron pillar found on railway track in Rampur, conspiracy was made to overturn Doon Express, know the whole matter

बड़े शहरों में नौकरी या पढ़ाई करने वाले जो लोग घर से दूर रहते हैं और जब वह घर लौटते हैं। ऐसे में भारतीय रेल उनका सहारा बनती है। हमारे देश में हजारों करोड़ों लोग रोज ट्रेन से सफर करते हैं और छुट्टियों में घर जाने के लिए ट्रेन की एडवांस बुक टिकट भी बुक करवाते हैं लेकिन अब रेलवे ने अपना नियम बदल दिया है।

पहले यह सुविधा 90 दिन एडवांस में टिकट बुक करने की सुविधा दी गई थी लेकिन अब इसकी समय सीमा को घटाकर 60 दिन कर दिया गया है।

भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग की समय सीमा को 1 नवंबर 2024 के बाद से 60 दिन तक आगे के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग की सुविधा दी है।

यही नहीं समय सीमा 60 दिनों में यात्रा का दिन भी शामिल होगा। इस बदले हुए नियम का प्रभाव 31 अक्टूबर 2024 से लागू किया जाएगा। 60 दिन की ARP से परे की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति दी जाएगी।

भारतीय रेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुछ दिन के समय की एक्सप्रेस ट्रेनों – जैसे ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि – के मामले में नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा, जहां अग्रिम आरक्षण के लिए कम समय सीमा वर्तमान में ही लागू है। इसके अलावा, विदेशी पर्यटकों के लिए रखी गई 365 दिन की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।