अल्मोड़ा के चीनाखान में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार

Leopard trapped in cage in Chinakhan of Almora अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के चीनाखान में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में गुलदार फंस गया। सुबह जैसे…


Leopard trapped in cage in Chinakhan of Almora

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के चीनाखान में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में गुलदार फंस गया। सुबह जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली वहां भीड़ उमड़ गई ।


बाद में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पिंजरे में फंसे गुलदार को उठा कर ले गई। अल्मोड़ा में दो दिन में दो गुलदार विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में फंस गए हैं। गुरुवार को बाड़ेछीना के पाए एक गुलदार पिंजरे में फंस गया था।


विभिन्न स्थानों पर गुलदार की लगातार आमद की सूचना पर वन विभाग ने ये पिंजरे लगाए हैं। माना जाता है कि सितंबर अक्टूबर का महिना गुलदार का मेटिंग सीजन माना जाता है,यह भी माना जाता है कि इस माग गुलदार व्यवहार में उग्र हो जाते हैं। इसे देखते ही वन विभाग ने संवेदनसील स्थानों पर पिंजरे लगाए थे।