अल्मोड़ा में यहां संदिग्धावस्था में मृत मिला विदेशी पर्यटक,पुलिस और खूफिया एंजेंसी जांच में जुटी पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के सेराघाट के लिंगुणता में एक विदेशी पर्यटक एक होटल में मृत अवस्था में मिला है राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में…

IMG 20190623 WA0108
IMG 20190623 WA0108
फाइल फोटो

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के सेराघाट के लिंगुणता में एक विदेशी पर्यटक एक होटल में मृत अवस्था में मिला है राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक अमेरिकन बताया जा रहा है विदेशी पर्यटक की मौत की घटना के बाद राजस्व पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह पर्यटक यहां एक होटल में रह रहा था। मौत की सूचना मिलने पर संबंधित राजस्व पुलिस और अभिसूचना इकाई ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार शव को राजस्व पुलिस ने शव मोर्चरी में रख दिया
है, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि एंबेसी में सूचना दे दी गई है|मृतक 32 वर्षीय एलेक्जेंडर एडवर्ड एडी अमेरिका के न्यूयार्क का रहने वाला बताया जा रहा है, घटना को 24 घंटे से अधिक का समय बीत गया है, अभी तक पीएम नहीं हुआ है|सूत्रों के अनुसार शव रस्सी से लटका हुआ मिला था|