आखिर क्यों नाराज हुए ​पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल,और जल महकमे को सुनाई खरीखोटी

कहा पंपिग योजनाओं के बावजूद ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है पानी, विधायक कुंजवाल ने दी आंदोलन की चेतावनी, विभाग को दिया एक माह का…

kunjwal meet

कहा पंपिग योजनाओं के बावजूद ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है पानी, विधायक कुंजवाल ने दी आंदोलन की चेतावनी, विभाग को दिया एक माह का अल्टीमेटम

km cir

यहां देखें पूरा वीडियो

अल्मोड़ा। जागेश्वर के विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने पंपिग योजनाओं के बनने के बावजूद जलमहकमे द्वारा ग्रामीणों को समुचित पानी उपलब्ध नहीं कराने पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि महकमे की लापरवाही के कारण दो साल बीत जाने के बाद भी विभाग गांवों की आंतरिक लाइनें नहीं बिछा पाया है और नहीं स्टेंड पोस्टों का निर्माण हुआ है जिस कारण लोग गर्मी के सीजन में पानी के लिए परेशान है।

https://uttranews.com/2018/07/27/chandra-grahan-mandiro-ke-kapat/


सर्किट हाउस में कुंजवाल ने जलनिगम और जलसंस्थान के अधिकारियों की बैठक ली और साफ किया कि एक माह के भीतर यदि समुचित रूप से सेवित ग्रामों को पानी उपलब्ध नहीं कराया गया तो वह खुद जनता के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि कपिलेश्वर बानड़ी देवी, दोड़म, पनार, दन्या सरयू बेलक पंपिग योजनाओं के बन जाने के बाद भी विभाग ने लापरवाही के चलते ढंग से आंतरिक लाइनों का काम पूरा नहीं किय है। आज भी विधानसभा के अडीठा, कत्यारी,पलना,ठाठ, रतखान,गौना, तोली, चमतोला,नौलबुड़ा,सिरगांव, मकड़ाऊ,बिरकोला, तलेट,तल्ली भैसाड़ी गांवों में लोग पानी के लिए परेशान हैं।

https://uttranews.com/2018/07/26/ek-saptah-ke-bhitar-dusri-atmhatya/

उन्होंने विद्युत विभाग से कपिलेश्वर बानड़ी देवी योजना के लिए जनता की मांग के अनुसार अलग से फीडर लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि जनता की मांग की अनदेखी को बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर जलनिगम और जलसंस्थान के अधिकारियों के अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष व धौलादेवी के ब्लॉक प्रमुख पीतांबर पांडे,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीवान सतवाल, धौलादेवी के अध्यक्ष पूरन बिष्ट, दिवान सिंह भैसोड़ा, दिनेश जोशी, बसंत जोशी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

kunjwal meet