अल्मोड़ा के शिक्षाधिकारी गीतिका जोशी व पुष्कर लाल टम्टा का स्थानांतरण

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा के ताड़ीखेत में तैनात उपशिक्षाधिकारी गीतिका जोशी व ताकुला के प्रभारी बीईओ पुष्कर लाल टम्टा का तबादला हो गया है ,टम्टा उपशिक्षा अधिकारी…

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा के ताड़ीखेत में तैनात उपशिक्षाधिकारी गीतिका जोशी व ताकुला के प्रभारी बीईओ पुष्कर लाल टम्टा का तबादला हो गया है ,टम्टा उपशिक्षा अधिकारी डीडीहाट पद पर स्थानांतरित हुए है जबकि गीतिका उपशिक्षाधिकारी काशीपुर पद पर स्थानांतरित हुए हैं, इसके अलावा मुंस्यारी के उपशिक्षाधिकारी भानु प्रताप का तबादला उपशिक्षाधिकारी बाराकोट और उपशिक्षाधिकारी अमित कोटियाल को यमकेश्वर से लक्सर भेजा गया है|