उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की जेल से फरार हुए दो खूंखार कैदी, 6 जेल कर्मियों को किया गया निलंबित

अधिकारियों का कहना है की हत्या के एक दोषी समेत दो खतरनाक अपराधी हरिद्वार जिला जेल से फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यह…

Two dreaded prisoners escaped from the jail in Uttarakhand's capital Dehradun, 6 jail personnel suspended

अधिकारियों का कहना है की हत्या के एक दोषी समेत दो खतरनाक अपराधी हरिद्वार जिला जेल से फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना रात की है जब जेल में रामलीला का मंचन किया जा रहा था।

बताया जा रहा है कि पंकज और राजकुमार निर्माण कार्य के लिए लाई गई सीढी का इस्तेमाल कर जेल परिसर से भाग गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि दोनों की तलाश अब शुरू कर दी गई है। जेल कर्मियों के द्वारा इस घटना के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में जेलर समेत 6 जेल कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले में विस्तृत जांच करने के आदेश दिए गए हैं।

निलंबित किए गए लोगों में प्रभारी अधीक्षक/जेलर प्यारे लाल आर्य, डिप्टी जेलर कुंवर पाल सिंह, डे हेड वार्डर प्रेमशंकर यादव, प्रभारी हेड वार्डर विजय पाल सिंह, निर्माण स्थल प्रभारी बाडीरक्षक ओमपाल सिंह और प्रभारी हेड वार्डर गेटकीपर नीलेश कुमार शामिल हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना के बारे में आदेश दिया है कि इस मामले की जांच की जाए। इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी। देहरादून के अधिकारियों का कहना है की जेल उप महानिरीक्षक इसकी जांच करेंगे और रिपोर्ट देगे।

उनका कहना है कि हरिद्वार के रुड़की का रहने वाला पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, जबकि विचाराधीन कैदी राजकुमार उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाला था।