अचानक बैंक खाते में आ गए 16 लाख रुपए, देखते ही शख्स हो गया खुश, लेकिन अब हो रहा है पछतावा

आपके भी बैंक अकाउंट में अगर कभी गलती से मोटी रकम आई है या कई बार ऐसी रकम आपके खाते में गलती से ट्रांसफर हो…

Suddenly 16 lakh rupees came into the bank account, the person became happy after seeing it, but now he is regretting it

आपके भी बैंक अकाउंट में अगर कभी गलती से मोटी रकम आई है या कई बार ऐसी रकम आपके खाते में गलती से ट्रांसफर हो जाती है जिसे थोड़ी देर बाद बैंक अपनी गलती सुधारते हुए वापस ले लेता है। हालांकि कई बार लोग अपनी चालाकी दिखाते हैं और इसे झट से निकाल लेते हैं और वापस पैसे लौटाने का नाम भी नहीं लेते हैं।

सिंगापुर में रहने वाले एक भारतीय नागरिक के साथ भी ऐसा ही हुआ। इसके बाद उसे काफी पछताना भी पड़ा। सिंगापुर की अदालत में 47 वर्षीय भारतीय नागरिक को 9 हफ्ते जेल में रखा। इस शख्स का नाम पेरियासामी मथियाझगन है,

जिसके बैंक अकाउंट में गलती से 25,000 सिंगापुर डॉलर यानी लगभग 16 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। उसे पता था कि यह पैसे उसके नहीं है लेकिन इसके बावजूद उसने इस बैंक को वापस नहीं किया। बाद में उसने अदालत में पैसों की हेरा फेरी का जुर्म स्वीकार भी किया और बताया कि उसने इस पेज से अपना कर्ज चुकाया है और इसका कुछ हिस्सा उसने भारत में अपने परिवार को भेजा है।

पेरियासामी ने 2021 से 2022 तक एक प्लंबिंग और इंजीनियरिंग फर्म के लिए काम किया। उनकी कानूनी परेशानियां 6 अप्रैल, 2023 को शुरू हुईं, जब फर्म के एक मैनेजर ने उनके बैंक खाते में 25,000 सिंगापुर डॉलर ट्रांसफर कर दिए, जिसे उन्होंने कंपनी का खाता समझा था। इस मामले में सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि महिला ने कंपनी से पर्सनल लोन लिया था और वह इसे चुकाना चाहती थी।

उन्होंने बताया कि उसे महिला को गलती से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हालांकि उसे कंपनी के डायरेक्टर ने उसी दिन बता दिया था कि वह खाता कंपनी का नहीं है और कंपनी को पैसे नहीं मिले हैं।

इसके बाद महिला ने पेरियासामी के बैंक को गलत ट्रांसफर के बारे में बताया और पैसे वापस करने को कहा। 10 अप्रैल, 2023 को बैंक ने उन्हें एक पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि महिला ने नकदी वापस करने का अनुरोध किया है, लेकिन पेरियासामी नहीं तैयार हुआ फिर उसने 23 मई को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

जांच में यह पता चला कि उसे शख्स को उसे महीने की शुरुआत में यह पता चल गया था कि उसके बैंक के खाते में पैसे आए हैं।एसपीओ ने कहा कि पेरियासामी को इतनी बड़ी नकदी मिलने की उम्मीद नहीं थी और वह जानता था कि ये पैसे उसकी नहीं हैं। इसके बावजूद उसने 11 और 12 मई को चार अलग-अलग लेन-देन में 25,000 सिंगापुर डॉलर को दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया।