एक बार फिर ट्रेन हादसे की साजिश, पटरी पर डाले केबल के टुकड़े, इस तरह टला हादसा

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में भी रेल को बेपटरी करने की साजिश रची गई है। हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से यह हादसा टल…

Once again a conspiracy to cause a train accident, pieces of cable were put on the track, this is how the accident was averted

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में भी रेल को बेपटरी करने की साजिश रची गई है। हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से यह हादसा टल गया। घटना उधमसिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक खटीमा में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने केबल के टुकड़े डाले हुए थे। गनीमत रही है कि देहरादून टनकपुर वीकली एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की नजर उस पर पड़ गई और ट्रेन को रोककर उन्होंने बड़े हादसे को टाल दिया।

वहीं बताया जा रहा है कि देहरादून से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन टनकपुर जा रही थी। तभी तड़के करीब तीन बजकर 29 मिनट पर देहरादून टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की नजर रेलवे ट्रैक पर रखे गए केबल के टुकड़ों पर पड़ी। लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन को रोककर मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। वहीं केबल के टुकड़े भी बनबसा स्टेशन अधीक्षक को सौंप दिए गए है। यदि लोको पायलट की नजर ट्रैक पर पड़े केबल के टुकड़ों पर नहीं पड़ती, तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

फिलहाल रेलवे विभाग की तरफ से खटीमा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है, जिसके बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। इसके साथ ही आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) और जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) समेत अन्य एजेंसियों भी जांच में जुट गई हैं और पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि रेलवे ट्रैक पर केबल का इतनी मोटा तार किसने डाला है।

वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार श्रीवास्तव और सहायक कमांडेंट मोहम्मद शारिक खान समेत रेलवे फोर्स एसपी सिटी उधमसिंह नगर मनोज कत्याल, सीओ विमल रावत, कोतवाल मनोहर सिंह गुसाईं सिविल पुलिस उत्तराखंड ने मौके पर मामले की जांच की। आरपीएफ की तरफ से भी खटीमा कोतवाली पुलिस को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर सौंप दी गई है।