उत्तराखंड रोडवेज में शामिल होने जा रही BS -6 मॉडल की नई बसें, अब पहाड़ों पर सफर करने का मजा हो जाएगा दोगुना

बस में सफर करने वालों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। 24 साल बाद अचानक से प्रॉफिट में आए उत्तराखंड परिवहन निगम के…

New BS-6 model buses are going to be included in Uttarakhand Roadways, now the fun of traveling on the mountains will double

बस में सफर करने वालों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। 24 साल बाद अचानक से प्रॉफिट में आए उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 130 नई बसें शामिल होने वाली हैं।

यह सभी बसें उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर से पहले उत्तराखंड परिवहन निगम को मिल सकती हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) आनंद श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी दी। बसों का अंतिम निरीक्षण का दौर चल रहा है।

उत्तराखंड परिवहन निगम के एमडी आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि नई बसों का संचालन अधिकतर पहाड़ी मार्गों पर किया जाएगा। बीते कुछ समय से देखने में आया है कि मसूरी-देहरादून और नैनीताल हल्द्वानी रूट पर पर्यटकों और लोगों की आवाजाही का दबाव काफी अधिक रहता है। इसीलिए ज्यादातर नई बसों को पर्वतीय रूटों पर चलाने का प्लान है।

इसके साथ ही पहाड़ में कुछ नए रूट भी शुरू की जा सकते हैं, जिन पर भी नई बसों को चलाने की तैयारी है। एमडी आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक इस साल 2024 में फरवरी और मार्च में टाटा मोटर को उत्तराखंड परिवहन निगम ने 130 नई बसों को आर्डर दिया था। 9 नवंबर तक सारी बसें उत्तराखंड परिवहन निगम को मिल जाएंगी।

एमडी आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक उत्तराखंड परिवहन निगम की टेक्निकल टीम अंतिम निरीक्षण के लिए पहुंच गई है। सभी 130 बसें बीएस 6 मॉडल डीजल की हैं। वही उत्तराखंड परिवहन निगम अब पूरी तरह घाटे से उबर चुका है बीते एक साल में उत्तराखंड परिवहन निगम की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। इसके साथ ही जो पैसे यूपी से मिलने थे, वो भी उत्तराखंड परिवहन निगम को मिल चुके हैं, उसी राशि से ज्यादातर कर्मचारियों के वेतन भत्ते दिए गए थे। उत्तराखंड परिवहन निगम अब धीरे-धीरे मुनाफे की और बढ़ रहा है।