ब्रेकिंग : थ्वालखेड़ा में मिला महिला का शव

अमित जोशी टनकपुर । थ्वालखेडा में जंगल के समीप एक महिला का शव बरामद होने से क्षेत्र में दहशत है। जानकारी के मुताबिक टनकपुर के…

अमित जोशी

टनकपुर । थ्वालखेडा में जंगल के समीप एक महिला का शव बरामद होने से क्षेत्र में दहशत है। जानकारी के मुताबिक टनकपुर के थ्वाल खेड़ा में लोगो को एक महिला का शव दिखाई दिया। लोगो ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। इसके बाद ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी।

https://uttranews.com/2019/05/25/facebook-deleted-many-suspecious-accounts/


सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने आकर छानबीन शुरू की । और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शव अभी टनकपुर के संयुक्त चिकित्सालय कीे मोर्चरी में रखा गया है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस टीम थ्वालखेडा गयी और छानबीन शुरू की। महिला की आयु 40 वर्ष बतायी जा रही है।ग्रामवासियो में अनुसार उक्त महिला पूर्व में इस गांव में घूमती रहती थी।

https://uttranews.com/2019/06/22/breaking-death-of-forest-worker-by-firing-of-smugglers/