उत्तराखंड परिवहन निगम में हो रहे घाटे की वजह से अब रोडवेज परिचालकों की हर दिन कमाई का दर्ज किया जाएगा डाटा

उत्तराखंड परिवहन निगम को काफी घाटे का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से अब इस घाटे से उबरने के लिए बसों की कमाई…

Due to the losses in Uttarakhand Transport Corporation, now the data of daily earnings of roadways operators will be recorded

उत्तराखंड परिवहन निगम को काफी घाटे का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से अब इस घाटे से उबरने के लिए बसों की कमाई पर निगरानी रखी जाएगी। कम कमाई वाले परिचालकों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

एक चेतावनी के बाद भी कमाई में सुधार नहीं होने पर परिचालकों के रूट बदलने की भी तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने दिवाली के त्योहार से पहले अपने डिपो की कमाई को लक्ष्य दिया है।

इस हफ्ते के लिए काठगोदाम और हल्द्वानी दोनों डिपो को एक दिन में 17 लाख रुपए की कमाई का लक्ष्य दिया गया है। मगर अभी तक डिपो दिए गए लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया है। काठगोदाम डिपो में बीते दिनों में 12 से 13 लाख रुपए की ही कमाई हुई है।

ऐसे में हल्द्वानी डिपो का भी यही हाल रहा। कमाई कम होने की वजह से अब डिपो ने अपने परिचालकों की हर दिन की कमाई का डाटा रिकॉर्ड रखना शुरू कर दिया है। हर रूट पर कम कमाई करने वाले परिचालकों की एक लिस्ट बनाई जा रही है।

खास करके सबसे अधिक कमाई वाले दिल्ली रूट के परिचालकों की कमाई की मॉनिटरिंग की जाएगी। दरअसल दिल्ली रोड पर चल रही बसों के बीच 10 से 15000 रुपए की कमाई का अंतर आ रहा है। इससे रोडवेज प्रबंधन भी नाराज है।

रोडवेज प्रबंधन के अनुसार बसें लगातार बाईपास से निकल रही हैं, ऐसे में सवारी नहीं बैठाने के कारण कमाई पर असर पड़ रहा है। इसलिए बस चालकों को सभी शहरों के बीच से गुजरने के निर्देश दिए गए हैं। इस त्योहार के सीजन से पहले ही सभी बसों के पर चालकों की हर दिन की इनकम की मॉनिटरिंग की जाएगी और कम कमाई करने वाले परीचालकों को नोटिस दिया जाएगा फिर भी आय नहीं बढ़ने से उन्हें रूट से हटाकर अन्य रूटो पर भेज दिया जाएगा।