10 साल के बच्चे ने खेल-खेल में चालू किया ट्रैक्टर फिर टायर के नीचे आने से हुई मौत

गंगानगर, पदमपुर थाना इलाके के वार्ड 22 में 10 साल के बच्चे की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। बताया जा रहा बच्चा…

A 10-year-old child started a tractor while playing and then died after coming under the tyre

गंगानगर, पदमपुर थाना इलाके के वार्ड 22 में 10 साल के बच्चे की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। बताया जा रहा बच्चा घर से बाहर खेल रहा था और खेलते वक्त ट्रैक्टर पर चढ़ गया। ट्रैक्टर में उस समय चाबी लगी हुई थी।

बच्चे ने खेल-खेल में ट्रैक्टर चालू भी कर दिया। ट्रैक्टर स्टार्ट होते ही बच्चे को झटका लगा और वह नीचे गिर गया। इसके बाद वह ट्रैक्टर के पिछले पहिए के नीचे आ गया और ट्रैक्टर उसको कुचलते हुए निकल गया। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

पुलिस का कहना है कि मृतक रहम पुत्र राजेंद्र सिंह पदमपुर के वार्ड नंबर 22 का रहने वाला है। सुबह करीब 10:00 बजे उसका मामा देशराज उनके घर मिलने आया था। देशराज ने घर के बाहर ट्रैक्टर खड़ा कर दिया और चाबी उसमें लगी हुई छोड़ दी। रहम घर के बाहर खेल रहा था। कुछ ही देर बाद वह खेल-खेल में ट्रैक्टर पर चढ़ गया और उसने चाबी घुमा दी जिसके बाद ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया।

इसके बाद बच्चा घबरा गया। ट्रैक्टर स्टार्ट होने के बाद उसे झटका लगा जिसकी वजह से वह नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पहिए ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद परिजन बच्चे को देखकर दौड़े लेकिन उसे संभालना मुश्किल हो गया और मौके पर बच्चे की मौत हो गई।

पदमपुर एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने बताया- हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। ट्रैक्टर बच्चे के परिजन का ही था, इसलिए बच्चे के पिता ने किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया। बच्चे के पिता राजेंद्र सिंह (40) इलेक्ट्रिशियन हैं।