एलान: 16 अक्टूबर को गढ़वाल कमिश्नरी में प्रदर्शन करेंगे गुरिल्ले

Announcement: Guerrillas will Protest in Garhwal Commissionerate on 16th October अल्मोड़ा: गुरिल्ला संगठन के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया है कि 16 अक्टूबर को गुरिल्ला…

Screenshot 2024 1013 214410


Announcement: Guerrillas will Protest in Garhwal Commissionerate on 16th October

अल्मोड़ा: गुरिल्ला संगठन के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया है कि 16 अक्टूबर को गुरिल्ला संगठन गढ़वाल कमिश्नरी मुख्यालय पौड़ी में प्रदर्शन करेगा।


जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि 20 दिसम्बर 2023 को मुख्यमंत्री ने एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को गुरिल्लों के समायोजन हेतु अपने अपने विभागों में गुरिल्लों के समायोजन योग्य रिक्त पदों की सूचना अविलंब दिये जाने के निर्देश दिए थे किन्तु 10 माह होने को हैं अभी तक विभागों ने इस संबंध कोई कार्यवाही नहीं की है, यही नहीं लोक निर्माण विभाग,आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पूर्व में जारी शासनादेशों को ठंडे बस्ते में डालकर गुरिल्लों को नियुक्ति देना बंद कर दिया है।


उन्होंने कहा कि इस बीच संगठन द्वारा देहरादून सहित विभिन्न जिला मुख्यालयों में धरने प्रदर्शन कर सरकार में विभिन्न स्तरों पर पहल की, किंतु शासन में बैठे अधिकारी हर बार कोई न कोई बहाना कर मुद्दे को लटकाते जा रहे हैं इसलिए संगठन द्वारा 16 अक्टूबर को पौड़ी कमिश्नरी मुख्यालय तथा दीपावली के बाद कुमाऊं कमिश्नरी मुख्यालय में रैलियों के आयोजन का निर्णय लिया है।


उन्होंने गढ़वाल मंडल के गुरिल्लों से रैली में अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील करते हुए कहा कि रैली में संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी अभी तक की कार्यवाही की पूरी जानकारी देने के साथ साथ सभी पदाधिकारियों से वार्ता कर आन्दोलन की आगामी रणनीति पर भी चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की घोषणा करैंगे।


रैली में कुमाऊं मंडल के पदाधिकारियों से भी भाग लेने की अपील भी शिवराज बनौला ने की है।