ब्रेकिंग : तस्करों की फायरिंग से वन कर्मी की मौत

बाजपुर । यहाँ तस्करो की फायरिंग से वन कर्मी की मौत की खबर है। इस घटना से पता चलता है कि राज्य में वन तस्‍करों…

बाजपुर । यहाँ तस्करो की फायरिंग से वन कर्मी की मौत की खबर है। इस घटना से पता चलता है कि राज्य में वन तस्‍करों के हौसले कितने बुलंद हैं। हालत यह है कि अक्सर तस्करों की वन विभाग के कर्मियों व पुलिस से झड़प की घटनाएं सामने आती रहती है। प्राप्त सूचना के आधार पर बीती देर रात बाजपुर के वन तस्करों और वन कर्मियों के बीच कीमती खैर की तस्करी को लेकर फायरिंग होने की बात सामने आई है, जिसमें वन कर्मी बहादुर सिंह की गोली लगने से मौत हो गई है। एक कर्मी भी घायल हुआ है।

https://uttranews.com/2018/11/28/khadya-tel-ka-sample-fail/

मामला तराई केंद्रीय वन प्रभाग के बरहैनी रेंज का है जहाँ पर वन तस्करों ने वन विभाग की टीम पर फायर झोंक दी। जिसमे वाचर बहादुर सिंह चौहान की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि रोपड़ रक्षक महेंदर सिंह घायल हो गया। मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

https://uttranews.com/2018/06/21/sarkar-gurrillealmora-andolan/