टनकपुर में भी आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

अमित जोशी टनकपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर टनकपुर में भी योग शिविर आयोजित किये गये। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर टनकपुर में…

International Yoga Day organized in Tanakpur 1

अमित जोशी


टनकपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर टनकपुर में भी योग शिविर आयोजित किये गये। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर टनकपुर में भी विभिन्न स्थानों में योग दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। नवयोग सुर्योदय सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित योग शिविरों में हजारो लोगों ने योग किया। आर्य समाज टनकपुर में आयोजित योग शिविर में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मंत्री अरविंद पांडे, विधायक कैलाश गहतोड़ी ने स्टेडियम में मौजूद लोगों के साथ योग का अभ्यास किया।

स्टेडियम में आयोजित योग शिविर के समापन के मौके पर ब्रिगेडियर पुष्कर चंद ,कैलाश चंद लोहनी, सुंदर सिंह,इमरान अली,डॉ मोहम्मद शाहिद ,डॉक्टर डीडी जोशी, जेजेएस मेहता, टनकपुर की अनूठी ​शक्सियत जगत सिंह रावत को शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे और स्थानीय विधायक ​कैलाश गहतोड़ी द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही योग के क्षेत्र में डॉ नवजीत जोशी,हरीश चन्द्र,,दीक्षा गुप्ता व राजीव आर्यको देश की सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

डॉ मो0 शाहिद और रामायण प्रसाद के संयुक्त संचालन में आयोजित कार्यक्रम में,नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार,उप जिलाधिकारी दयानंद सरस्वती,एआरटीओ रश्मि भट्ट,तहसीलदार खुशबू पांडे,सीओ विपिन चन्द्र पंत,कोतवाल चंद्र मोहन सिंह,,हर्षवर्धन रावत,जेबी चंद, भानी चंद,ब्रिगेडियर पुष्कर चंद,पूर्व पालिका अध्यक्ष जगत सिंह रावत,हर्षवधन रावत,क्रीड़ा अधिकारी जेजे रावत,डॉ डीडी जोशी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। बनबसा से डॉक्टर प्रकाश सिंह बसेड़ा,टनकपुर से रोहिताश अग्रवाल,दीपक पाठक,राजीव आर्य आदि इस मौके पर मौजूद रहे।