पहले किया महिला का मर्डर और फिर डेड बॉडी के साथ किया दुष्कर्म, ऑटो ड्राइवर की हरकत से फैली दहशत

कुछ गंदी मानसिकता वाले लोग ऐसे होते हैं जिनका कोई धर्म ईमान नहीं होता है और इसी का एक जीता जागता उदाहरण सामने आ रहा…

First he murdered the woman and then raped the dead body twice, panic spread due to the act of the auto driver

कुछ गंदी मानसिकता वाले लोग ऐसे होते हैं जिनका कोई धर्म ईमान नहीं होता है और इसी का एक जीता जागता उदाहरण सामने आ रहा है। कर्नाटक के एक ऑटो ड्राइवर ने इसी गंदी मानसिकता के चलते एक महिला का मर्डर कर दिया।

बताया जा रहा है कि ऑटो ड्राइवर पहले महिला को एक सुनसान जगह पर ले गया जहां उसने उसकी हत्या कर दी और फिर शव के साथ दो बार बलात्कार किया यह घटना कर्नाटक के कोलार जिले के मुलबागिल के हैदरी नगर में हुई है। मृतक महिला सुशीलम्मा (50) है। ऑटो चालक सैयद सुहेल नाम का व्यक्ति है।

यह कोई असाधारण व्यक्ति नहीं बल्कि हमारे बीच रहने वाला एक ऑटो ड्राइवर ही है जो रोज यात्रियों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाता था लेकिन उसने अपनी हवस को मिटाने के लिए एक महिला की हत्या कर दी और फिर उसके शव के साथ दो बार बलात्कार किया और फिर उसको वहीं फेंक दिया।

मुलबागिल के पल्लीगरपाल्या की सुशीलम्मा के लापता होने की सूचना मिलने पर हर जगह तलाशी अभियान चलाया गया। हैदरी नगर के एक सुनसान इलाके में सुशीलम्मा का शव मिला। जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो आरोपी का पता लगाना शुरू किया आरोपी सुहेल का ऑटो सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दिया।

पुलिस ने तुरंत उसे शक के घेरे में लेकर पूछताछ की जिसके बाद उसने पुलिस को सारी सच्चाई बताई। उसने बताया कि वह महिला को एक सुनसान जगह ले गया था और उसने उसकी वहां हत्या कर दी और शव के साथ दो बार दुष्कर्म किया।

इस ऑटो चालक सुहैल को स्थानीय लोग मानसिक रूप से बीमार बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जानकारी के लिए पूछताछ कर रही है। यहमामला मुलबागिल नगर पुलिस थाने के अंतर्गत आता है। इस घटना के बाद मुलबागिल शहर में महिलाओं और अकेली लड़कियों में ऑटो में जाने का डर बैठ गया है।