यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पिथौरागढ़ जिले के एंचोली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। वही सूचना पर मौके पर…

The body of a young man was found here under suspicious circumstances, police is investigating the case

पिथौरागढ़ जिले के एंचोली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक मजदूरी का काम करता था। मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह गुरना मंदिर के पास स्थित मसान बाबा मंदिर के सामने पेड़ पर एक युवक के शव के लटके होने की सूचना मिली। जिस पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच पड़ताल की।

वही पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया। मृतक युवक की शिनाख्त 28 वर्षीय मुकेश निषाद पुत्र सूबेदार सिंह, निवासी ग्राम घरकुआं, थाना नगला सिंधी, जिला फिरोजाबाद आगरा यूपी के रूप में हुई है। वर्तमान समय में युवक यहां मजदूरी करता था, जो डॉट पुलिया के पास रहता था।

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस की जांच पड़ताल में मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। पुलिस के मुताबिक मृतक का शव पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। मृतक के परिजनों आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। जिसके बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।