गुजरात के भावनगर में पिता की तेरहवीं के बाद स्कूल के लिए निकली बेटी को कार ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

गुजरात के भावनगर से एक बेहद दिल दुखाने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां पर 15 दिनों के भीतर अलग-अलग कारण के चलते पिता…

In Bhavnagar, Gujarat, a daughter who was on her way to school after her father's thirteenth day ceremony was run over by a car and died on the spot

गुजरात के भावनगर से एक बेहद दिल दुखाने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां पर 15 दिनों के भीतर अलग-अलग कारण के चलते पिता और बेटी की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बेटी नीट की तैयारी कर रही थी। बेटी अपने घर से एक्टिवा लेकर निकली वैसे ही एक ईको कार ने उसे टक्कर मार दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह पूरी घटना पास ही में लगे कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो काफी खतरनाक है। इसमें आप साफ देख सकते हैं कि कार ने लड़की को स्कूटी समेत रौंद दिया है।

इस घटना में यह बात सामने आई कि छात्रा जिल बारैया जिस स्कूल में पढ़ती हैं, उसी स्कूल की इको कार से हादसा हुआ। डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली लड़की के पिता का 15 दिन पहले ही बीमारी के कारण निधन हो गया था। पिता की तेहरवी के बाद छात्रा स्कूल के लिए एक्टिवा लेकर निकाली थी लेकिन दुर्घटना से उसकी मौत हो गई।

छात्रा की इस दुखद मौत के बाद उसके घर में मातम छाया हुआ है। हादसे के बाद पुलिस ने ईको ड्राइवर के खिलाफ अपराध का मामला दर्ज कर लिया है हालांकि अभी तक ड्राइवर को पकड़ा नहीं जा सका।