चुनाव नतीजे आते ही आतंकियों ने दो जवानों का किया अपहरण, एक भागने में सफल

विधानसभा चुनाव नतीजे आने के तुरंत बाद दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार शाम आतंकियों ने सेना के 2 जवानों को अगवा कर लिया। हालांकि,…

As soon as the election results came out, terrorists kidnapped two soldiers, one managed to escape

विधानसभा चुनाव नतीजे आने के तुरंत बाद दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार शाम आतंकियों ने सेना के 2 जवानों को अगवा कर लिया। हालांकि, इनमें से एक जवान अपहरण होने के बाद भागने में सफल रहा।

इससे पूर्व वर्ष 2020 में भी आतंकियों ने ऐसी ही घटना को अंजाम दिया था। तब कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी के जवान शाकिर मंजूर वागे को अगवा कर लिया था। इस घटना के पांच दिन बाद परिवार को घर के पास शाकिर के कपड़े मिले थे।

ये घटना 2 अगस्त की थी तब 24 साल के शाकिर वागे दक्षिण कश्मीर के शोपियां के हरमैन में अपने घर के पास से लापता हो गए थे। शाकिर बकरीद पर अपने घर गए थे तब आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया था।

अपहरण करने के साथ ही आतंकियों ने जवान की गाड़ी को भी फूंक दिया था। शाकिर 162-टीए में दक्षिणी कश्मीर के बालापुर में तैनात थे। काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं लग पाया था।

एक साल बाद सितंबर में शाकिर का शव कश्मीर के कुलगाम में मिला था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शाकिर के परिवार से संपर्क किया। इस दौरान उनके पिता मंजूर अहमद वागे ने कहा था कि शव की पहचान करने पर पता चला है कि यह उनका बेटा शाकिर ही है। जो एक साल पहले लापता हो गया था।