दिवाली से पहले दालों के दामों में आई गिरावट, अब अरहर की दाल लेंगे तो चुकाने होंगे इतने रुपए

बीते तीन महीनों में दाल की कीमतें करीब 10 % तक सस्ती हो गई है। फेस्टिव सीजन में दाल की महंगाई घटने से आम लोगों…

Before Diwali, the price of pulses has fallen, now if you buy tur dal, you will have to pay this much money

बीते तीन महीनों में दाल की कीमतें करीब 10 % तक सस्ती हो गई है। फेस्टिव सीजन में दाल की महंगाई घटने से आम लोगों को काफी राहत मिली है। इंदौर की मंडी में इस साल जुलाई में अरहर (तूर) दाल की कीमत 118 रुपए किलो थी।

जो अब 4 अक्टूबर को घटकर 99 रुपए प्रति किलो हो चुकी है। अगर इस वर्ष जुलाई से अब तक देखें तो तूर दाल की कीमतों में 16 फीसदी की कमी आई है।

हालांकि पिछले तीन चार महीनों में चना दाल की कीमतों में इजाफा हुआ है। इंदौर मंडी में चना दाल का भाव इस साल जुलाई को 69 रुपए किलो था जो अब 4 अक्टूबर को बढ़कर 76 रुपए किलो पहुंच गया है। इस दौरान चना दाल की कीमतों में 10 फीसदी की तेजी आई है।

इस बीच इन तीन-चार महीनों में उरद की दाल भी सस्ती हुई है। अगर हम इंदौर मंडी की बात करें तो 3 जुलाई को यहां उरद दाल की कीमत 93 रुपए प्रति किलो थी। जो 4 अक्टूबर को घटकर 82 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। इस हिसाब से पिछले तीन-चार महीनों में उरद दाल की कीमतों में 12 फीसदी की कमी आ चुकी है।

कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट की सेक्रेटरी निधि खरे ने कहा, पिछले साल के मुकाबले इस साल खरीफ दालों की बुआई 7 फीसदी ज्यादा हुई थी और फसल की कंडीशन भी काफी अच्छी है। वहीं अब रबी की बुआई की तैयारी चल रही है। खरे का कहना है कि कृषि विभाग दाल उत्पादन वाले राज्यों पर फोकस कर रहा है ताकि दालों में आत्मनिर्भरता हासिल की जा सके।