रानीधारा नागरिक समिति का पुर्नगठन, डंगवाल अध्यक्ष त्रिलोचन बने महासचिव

Reconstitution of Ranidhara Citizen Committee, Dangwal President Trilochan becomes General Secretary अल्मोड़ा: रानीधारा नागरिक समिति की एक बैठक निर्वतमान अध्यक्ष डॉं अरूण पन्त की अध्यक्षता…

Screenshot 2024 1009 074519

Reconstitution of Ranidhara Citizen Committee, Dangwal President Trilochan becomes General Secretary

अल्मोड़ा: रानीधारा नागरिक समिति की एक बैठक निर्वतमान अध्यक्ष डॉं अरूण पन्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।


बैठक में सर्वसम्मति से समिति का पुर्नगठन करते हुए भगवती प्रसाद डंगवाल को अध्यक्ष एंव त्रिलोचन जोशी को पुनः महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया।


समिति के अन्य पदों कोषाध्यक्ष विरेन्द्र बिष्ट, उपाध्यक्ष नवीन डालाकोटी, महिला उपाध्यक्ष पुष्पा तिवारी, व्यवस्थापक भुवन मठपाल, लेखा परीक्षक कॆलाश जोशी के साथ समिति के संरक्षक डा़ अरूण पन्त, सतीश पाठक, हरीश चन्द्र जोशी, पान सिंह बिष्ट एंव सलाहकार सौरभ पन्त, हरीश जोशी बनाये गये।


बैठक में रानीधारा नागरिक समिति के अन्तर्गत नर्मदेश्वर मंदिर उप समिति का भी गठन करके कमला दरम्वाल अध्यक्ष एंव सचिव प्रतिभा पन्त, कोषाध्यक्ष बीना बाराकोटी के साथ व्यवस्थापक माया काण्डपाल, बीना डालाकोटी बनाये गये।
बैठक में समिति के विगत वर्ष का लेखा-जोखा भी रखा गया।


नवनियुक्त अध्यक्ष बीपी डंगवाल ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं एंव विकास कार्यों के लिए समिति प्रखर होकर शासन- प्रशासन एंव जनप्रतिनिधियों के समक्ष उचित माँग उठायेगी।


उन्होंने क्षतिग्रस्त रानीधारा सड़क मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए जिलाधिकारी से माँग की।
महासचिव त्रिलोचन जोशी ने कहा कि समिति समय- समय पर क्षेत्र में सक्रिय होकर जन समस्याओं के निदान के लिए उचित कदम उठायेगी।


बैठक का संचालन महासचिव त्रिलोचन जोशी ने किया। इस अवसर पर भुवन चन्द्र मठपाल, पान सिंह बिष्ट, कैलाश जोशी, विरेन्द्र बिष्ट, सौरभ पन्त, डीपी जोशी, नवीन डालाकोटी, हरीश चन्द्र जोशी, सतीश पाठक, कमला दरम्वाल, प्रतिभा पन्त, बीना बाराकोटी, सरला कुर्वाबी, भावना रावत, मीरा पंत, नरेन्द्र सिंह, दीपा पाठक, कमला तिवारी, कुमुद जोशी, हेमा तिवारी, पुष्पा तिवारी, माया काण्डपाल, जानकी बिष्ट सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित थे।