नहीं रहे पत्रकार दुर्गा नौटियाल, विभिन्न संगठनों ने जताया शोक

Journalist Durga Nautiyal is no more, various organizations expressed grief देहरादून: ऋषिकेश के सीनियर रिपोर्टर व ऋषिकेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष दुर्गा नौटियाल(43) का देहांत…

Screenshot 2024 1008 184738


Journalist Durga Nautiyal is no more, various organizations expressed grief

देहरादून: ऋषिकेश के सीनियर रिपोर्टर व ऋषिकेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष दुर्गा नौटियाल(43) का देहांत हो गया ।


नोएडा के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था, वह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।
पत्रकारों के बीच लोकप्रिय दुर्गा अपने पीछे पत्नी व दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं। उनके निधन से समूची पत्रकार बिरादरी में शोक की लहर है।


उत्तराखंड पत्रकार यूनियन सहित विभिन्न पत्रकार संगठनो व सामाजिक संगठनों ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।


(वरिष्ठ पत्रकार व उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के महासचिव हरीश जोशी के फेसबुक पोस्ट‌ से साभार सूचना )