Sushila Bhoj of Almora conquered Arunachal’s highest peak Gorichen.
अल्मोड़ा: अल्मोडा की रहने वाली सुशीला भोज ने की अरुणाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट गोरीचेन फतह, इसके साथ ही वह 6488 मीटर ऊंची चोटी को फतह करने वाली पहली महिला बन गई हैं।
अरुणाचल प्रदेश मे स्थित माउंट गोरीचेन आरोहण के लिये नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउंटेनियरिंग एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स (निमास) अरुणाचल प्रदेश द्वारा संचालित 14 दिवसीय पर्वतारोहण अभियान का नेतृत्व नायब सूबेदार जयपाल सिंह रावत द्वारा किया गया।
जिसमें 1 मात्र महिला प्रतिभागी सुशीला भोज सहित कुल 27 सदस्यीय टीम द्वारा 19 सितंबर 2024 की सुबह प्रातः 5:11 बजे सफल आरोहण किया सुशीला भोज माउण्ट गोरीचेन (6488 मीटर) को फतह करने वाली पहली महिला पर्वतारोही बनी हैं । सुशीला निमास में ही शिक्षिका(ट्रेनर) हैं और मूल रूप से सोमेश्वर की रहने वाली हैं।
इसके साथ साथ ही उत्तराखण्ड से इस चोटी को फतह करने वाली पहली महिला बनी हैं। सुशीला वर्तमान में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउंटेनियरिंग एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स (निमास) अरुणाचल प्रदेश में प्रशिक्षक के तौर पर कार्यरत हैं।