Haryana Election Result 2024: जाने हरियाणा में क्या है कांग्रेस और दुष्यंत चौटाला का हाल? रुझानों में बीजेपी का सबसे आगे है नाम

हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना का सिलसिला अब शुरू हो चुका है। इसी बीच सुबह 9:50 तक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 38,…

Haryana Election Result 2024: Know what is the condition of Congress and Dushyant Chautala in Haryana? BJP is leading in the trends

हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना का सिलसिला अब शुरू हो चुका है। इसी बीच सुबह 9:50 तक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 38, कांग्रेस 31, इंडियन नेशनल लोकदल एक सीट और 1 सीट पर निर्दलीय आगे है।

बताया जा रहा है कि अभी तक 71 सीटों के रुझान आ चुके हैं। यहां 90 सीटे थी। बहुमत के लिए 46 सीटों की अभी भी जरूरत है। इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया जा रहा था। वहीं बीजेपी को बड़ा नुकसान होता हुआ दिखाया जा रहा था।

इस बार भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार सरकार बनाने के लिए अपना पूरा जोर लगाया है। वह कांग्रेस भी सत्ता में वापसी आने के लिए तैयार बैठी है और इस चुनावी मोर्चे को मजबूती से लड़ रही है। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था कांग्रेस जहां 31 सीटों पर सिमट गई थी तो वहीं बीजेपी 40 सीटें भी जीत पाई थी।

ऐसे में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को जननायक जनता पार्टी का समर्थन लेना पड़ा था। जेजेपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए किंगमेकर की भूमिका निभाई थी। इस वजह से दुष्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री भी बनाया गया था लेकिन लोकसभा चावन के ठीक पहले जेजेपी के साथ बीजेपी का गठबंधन टूट गया था।

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को काफी नुकसान झेलना पड़ा। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 10 की 10 सीटे जीतने वाली भाजपा 5 सीटों पर ही इस बार से सिमट गई थी। वह कांग्रेस ने भी पांच सीटों पर जीत हासिल की।