आयुर्विधा कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय बामनीगाड़ में लगा स्वास्थ्य शिविर

Health camp organized in primary school Bamnigarh under Ayurvidha program अल्मोड़ा: राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मनान की ओर से आयुर्विद्या कार्यक्रम के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय…

Health camp organized in primary school Bamnigarh under Ayurvidha program

अल्मोड़ा: राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मनान की ओर से आयुर्विद्या कार्यक्रम के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बामनीगाड़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।


इस मौके पर चिकित्साधिकारी डॉ. रीतू विश्वकर्मा ने स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया।


साथ ही मौसम में हो रहे बदलाव के कारण उत्पन्न हो रही बीमारी और उससे बचाव के उपाय भी बताये । उन्होंने विरूद्ध आहार व उसके दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय में फलदार पेड़ भी लगाये गये और बच्चों को औषधीय पौधों का वितरण किया गया।


इस मौके पर शिक्षक अनिल काण्डपाल व सुभाष उनियाल देवराम व मयंक ने भी अपना सहयोग दिया। बच्चों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन कर – प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।