तिरुमाला मंदिर प्रशासन ने प्रसाद में कीड़े मिलने के आरोपों से किया इंकार

आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर प्रशासन ने एक भक्त के द्वारा प्रसाद में कीड़े मिलने के आरोपों को सिरे से खारिज कर…

Tirumala temple administration denies allegations of insects found in Prasad

आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर प्रशासन ने एक भक्त के द्वारा प्रसाद में कीड़े मिलने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। टीटीडी ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह पवित्र संस्था को बदनाम करने और भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जानबूझकर प्रयास किया गया।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने शनिवार को माधव निलयम में प्रसाद में एक कीड़ा मिलने के एक भक्त के आरोपों की निंदा की ।इन आरोपों को झूठा और निराधार बताया गया। टीटीडी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से इस बावत एक बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले हजारों भक्तों के लिए ताजा प्रसाद तैयार किया जाता है।

भक्त ने दावा करते हुए कहा कि अविश्वसनीय है कि प्रसाद में कीड़ा पाया गया। बयान में कहा गया कि अगर चावल में दही भी मिला दिया जाए तो भी यह कीड़ा किसी की नजर से नहीं बच सकता। टीटीडी ने जारी बयान में श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे निराधार और झूठी खबरों से प्रभावित न हों। साथ ही श्री वेंकटेश्वर और टीटीडी में आस्था रखें।