दर्दनाक हादसा : गहरे पानी डूबी 300 यात्रियों से भरी नाव, 78 की मौत ,कई लापता

मध्य नाइजीरिया के नाइजर स्टेट में एक नदी में नाव पलटने से करीब 78 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ की रिपोर्ट के…

Tragic accident: A boat carrying 300 passengers sank in deep waters, 78 dead, many missing

मध्य नाइजीरिया के नाइजर स्टेट में एक नदी में नाव पलटने से करीब 78 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेट मैनेजमेंट एजेंसी के चीफ अब्दुल्लाही बाबा-आराह ने बताया कि शनिवार को 17 और लोगों के शव बरामद किए गए।

वहीं बताया जा रहा है कि यह नाव 300 से अधिक लोगों को एक इस्लामी त्योहार से वापस लेकर आ रही थी। तभी अचानक नाव नदी में पलट गई और इसमें सवार यात्री पानी में इधर-उधर हो गए।

नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनुबू के प्रवक्ता ने कहा, 300 से अधिक यात्रियों को ले जा रही नाव के पलट जाने के बाद कम से कम 78 शव बरामद किए जाने की पुष्टि हुई है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि मंगलवार देर रात नाइजर नदी में एक नाव पलट गई। यह हादसा मोक्वा स्थानीय सरकारी क्षेत्र में जेब्बा बांध के समीप हुआ। 300 में से करीब 150 लोगों को बचा लिया गया है। जबकि 78 लोगों मौत हुई है,वही कई लोगों के लापता होने की खबर भी है।

स्थानीय अधिकारियों ने पहले जारी एक बयान में बताया था कि पीड़ित एक धार्मिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा, कि नाव पर ज्यादातर महिलाएं और बच्चे सवार थे। दुर्घटना का सही कारण अभी भी जांच के दायरे में है। बाबा-आराह ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि लापता लोगों को खोजने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है।

वहीं, राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (एनआईडब्ल्यूए) को नाइजर और पूरे देश में नाव दुर्घटनाओं की जांच करने, साथ ही इस तरह की घटनाओं रोकने के लिए तैयारी करने का आदेश दिया है। नाइजीरियाई राष्ट्रपति ने एनआईडब्ल्यूए को अंतर्देशीय जल की निगरानी के दायरे का विस्तार करने का भी निर्देश दिया, ताकि ‘लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और रात में नौकायन पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा चलाया जा सके।