तीसरी मंजिल से कूद गए डिप्टी स्पीकर, जाली पर अटके, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र में धनगर समाज को एसटी का दर्जा दिए जाने के खिलाफ उपमुख्यमंत्री अजीत पवार गुट के विधायक और डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल तीसरी मंजिल…

महाराष्ट्र में धनगर समाज को एसटी का दर्जा दिए जाने के खिलाफ उपमुख्यमंत्री अजीत पवार गुट के विधायक और डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल तीसरी मंजिल से कूद गए हैं। हालांकि वह तीसरी मंजिल से नीचे नहीं गिरे और जाली पर अटक गए।

शुरुआती जानकारी के अनुसार झिरवल धनगर समाज को एसटी का कोटा दिए जाने के विरोध में हैं। जानकारी के अनुसार झिरवाल के बाद कुछ और आदिवासी विधायक भी जाली पर कूद गए।

झिरवल और एसटी विधायकों का कहना है कि एसटी कोटे से धनगर समाज को आरक्षण नहीं दिया जाए। नरहरी झिरवल अजीत पवार की पार्टी के विधायक हैं और एनसीपी अजीत इस समय बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन का हिस्सा है।


बता दें कि महाराष्ट्र में धनगर समाज लंबे समय से एसटी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है। हाल ही में धनगर समाज ने रास्ता रोको आंदोलन किया था। पिछले पंद्रह दिनों से समाज के 6 नेता अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इसके साथ ही धनगर समाज की मांग है कि राज्य सरकार धनगर और धनगड़ में अंतर को समाप्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करे।