चार व पांच अक्टूबर को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने के आदेश जारी

हरियाणा के प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए 4 और 5 अक्टूबर 2024 को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने निर्देश जारी किए…

Orders issued to keep all government and private schools closed on October 4 and 5

हरियाणा के प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए 4 और 5 अक्टूबर 2024 को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने निर्देश जारी किए है। यह फैसला विधानसभा चुनावों को देखते हुए लिया गया है। क्योंकि स्कूलों को मतदान केंद्रों के रूप में उपयोग किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए प्रशासन ने कई स्कूलों को मतदान केंद्र के रूप में चुना है। इन केंद्रों को एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर से तैयार करना शुरू कर दिया जाएगा, जिसके चलते इन स्कूलों में कक्षाएं बंद रहेंगी। 5 अक्टूबर को चुनाव के दिन भी स्कूल बंद रहेंगे, ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

परीक्षा स्थगित आदेश में कहा गया है कि स्कूलों के अंदर मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 4 अक्टूबर को स्कूलों में बच्चों की एक परीक्षा भी होनी थी, जिसे चुनाव के चलते स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा अब 9 अक्टूबर को होगी।

प्रशासन की ओर से संबंधित जिलों के जिला अधिकारियों द्वारा लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार, मतदान प्रक्रिया की तैयारी और सुचारू संचालन के लिए स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।