देहरादून: एमडीडीेए कॉलोनी में नारद मोह प्रसंग के साथ शुरू हुई रामलीला

Dehradun: Ramlila started with Narada Moh incident in MDDA Colony. देहरादून: पर्वतीय रामलीला कमेटी देहरादून की ओर से एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम, देहरादून में रामलीला प्रारंभ…

Screenshot 2024 1004 085456

Dehradun: Ramlila started with Narada Moh incident in MDDA Colony.

देहरादून: पर्वतीय रामलीला कमेटी देहरादून की ओर से एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम, देहरादून में रामलीला प्रारंभ हो गई है।
रामलीला का प्रारंभ क्षेत्रीय विधायक उमेश काऊ द्वारा किया गया।


मंचन के दौरान कमेटी के अध्यक्ष संदीप सिंह ढैला, उपाध्यक्ष बच्चे सिंह बिष्ट, महासचिव मदन मोहन जोशी, कोषाध्यक्ष ललित चंद्र जोशी सलाहकार जीवन सिंह बिष्ट, हरीश पांडे सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।


लीला के प्रथम दिन शिवजी के रूप में ललित चंद्र जोशी एवं पार्वती के रूप में निर्मला जोशी, रावण के पात्र के रूप में पंकज सती, नारद के पात्र में योगेश पपनै द्वारा सशक्त अभिनय किया ।