अल्मोड़ा सिमकनी मैदान में एक साथ योग करेंगे 20 हजार योग साधक

अल्मोड़ा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अपसर पर शुक्रवार को अल्मोड़ा नगर का सिमकनी मैदान योग की महत्ता का गवाह बनेगा यहां एक साथ 20 हजार…

yog02
yog 01

अल्मोड़ा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अपसर पर शुक्रवार को अल्मोड़ा नगर का सिमकनी मैदान योग की महत्ता का गवाह बनेगा यहां एक साथ 20 हजार योग साधकों के पहुंचने की उम्मीद है। एसएसजे परिसर के योग विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा तमाम जनप्रतिनिधि यहां पहुंचकर योग करेंगे। पिछले दो सप्ताह से विभिन्न स्थानों पर योग शिविरों के माध्यम से इस दिवस को सफल बनाने की तैयारियां की जा रही हैं।

naveen bhatt

योग विभाग के विभागाध्यक्ष डा.नवीन भट्ट ने बताया कि योग दिवस पर एक साथ 20 हजार लोगों के योग करने की संभावन है इसी के अनुसार तैयारी की गई है। उन्होंने लोगों से अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। शुक्रवार को ही प्रसिद्ध कैलास मानसरोवर का तीसरा दल भी अल्मोड़ा से अग्रिम पड़ाव को रवाना होगा जानकारी के मुताबिक सभी यात्री योगदिवस पर हॉली डे होम प्रांगण में योग करेंगे। इसके लिए भी प्रबंधन की ओर तैयारी की गई है। गुरूवार को विभिन्न स्थानों पर चल रहे योग शिविरों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। सिमकनी के अलावा कई स्थानों पर भी योग दिवस को भव्य रूप से मनाया जाएगा।

yog02