पेट्रोल पंप पर तेल भराते समय सिर्फ 0 ही नही, देखें यह भी, नजरंदाज किया तो बन जाएगा पोपट

पेट्रोल पंप पर डीजल या पेट्रोल भरते समय कर्मचारियों द्वारा हेरफेर करने की खबरें अक्‍सर सामने आती रहती हैं। अगर आपको लगता है कि पेट्रोल…

While filling fuel at the petrol pump, don't just look at 0, see this also, if you ignore it, you will become a parrot

पेट्रोल पंप पर डीजल या पेट्रोल भरते समय कर्मचारियों द्वारा हेरफेर करने की खबरें अक्‍सर सामने आती रहती हैं। अगर आपको लगता है कि पेट्रोल या डीजल भराते समय फ्यूल डिस्पेंसर मशीन के मीटर पर केवल जीरो देखने से आपको सही तरीके से फ्यूल मिल जाएगा तो शायद आप गलत हो सकतें हैं। कभी तेल की शुद्धता में गड़बड़ी होती है तो कभी और कभी कुछ और खेल चलता है।

केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों का विभाग भी कई बार इस बात को दोहरा चुका है कि पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते वक्‍त ग्राहक को ज्‍यादा जागरूक रहने की जरूरत है। अगर आप भी अब तक सिर्फ फ्यूल डिस्पेंसर मशीन मशीन पर जीरो देखकर खुश होने वालों में से हैं तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।

कभी पेट्रोल पर 0 के बाद 1 रुपये दिखाता है, फिर सीधे 5 दिखाता है। बीच के 2, 3 और 4 नहीं दिखाने पर आप समझ लीजिए कि आप जंप ट्रिक की शिकार हो सकते हैं। इससे लाखों लोगों को ठगा जा रहा है । इससे आपको तेल कम मिलेगा ।

अगर आपके साथ ऐसी घटना हो तो आप पेट्रोल पंप की शिकायत टॉल फ्री नंबर 1800-2333-555 पर कर सकते हैं। अगर मशीन में गड़बड़ी पाई जाती है तो उस पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द हो सकता है।

डेंसिटी पर भी रखें नजर
ग्राहकों के साथ ठगी पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी के मामले में भी हो सकती है. यह डेंसिटी मशीन के डिस्प्ले में अमाउंट और वॉल्यूम के बाद तीसरी नंबर पर दिखाई देता है.