सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की पहली महिला महानिदेशक बनी वाइस एडमिरल आरती सरीन

वॉइस एडमिरल आरती सरीन ने आज सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। वह त्रि-सेवा सशस्त्र बल चिकित्सा…

Vice Admiral Aarti Sareen becomes the first woman Director General of Armed Forces Medical Services

वॉइस एडमिरल आरती सरीन ने आज सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। वह त्रि-सेवा सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई है।


भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि सरीन भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा देने वाली सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला अधिकारी बन गई हैं।

बता दें कि वाइस एडमिरल आरती सरीन ने अपनी स्कूली शिक्षा विशाखापत्तनम से की है। जिसके बाद पुणे के सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज से अपनी शिक्षा प्राप्त की।

उन्होंने 1985 में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं शुरू कीं। अपने करियर में उन्होंने भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आपको बता दें आरती सरीन के पास रेडियोडायग्नोसिस और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री है और वे गामा नाइफ सर्जरी में प्रशिक्षित हैं।