ब्रेकिंग : अल्मोड़ा में लाखों की शराब के साथ एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पुलिस ने यहाँ चेकिंग अभियान के दौरान लाखों रूपये की शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसओजी व सल्ट पुलिस ने…

IMG 20190620 WA0004

अल्मोड़ा। पुलिस ने यहाँ चेकिंग अभियान के दौरान लाखों रूपये की शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एसओजी व सल्ट पुलिस ने मरचूला के पास संयुक्त चैंकिंग के दौरान पिकप संख्या यूके-19 सीए-0113 की तलाशी ली। वाहन में हरियाणा मार्का कासीनाॅस प्राइड विस्की की 648 बोतल शराब कुल 54 पेटी शराब बरामद हुई।

पुलिस ने चालक भूपेश पुत्र आनन्द सिंह निवासी नई बस्ती, पीरूमदारा रामनगर जनपद नैनीताल के खिलाफ भूपेष सिंह के खिलाफ थाना सल्ट में धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है। शराब ले जा रही पिकप को सीज कर दिया गया है। उप निरीक्षक सुनील सिंह धानिक ने बताया कि भूपेश शराब की तस्करी कर काशीपुर से बैजरो (पौड़ी गढवाल) ले जा रहा था। शराब बरामद करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुनील सिंह, कांस्टेबल नवीन गिरी,मनमोहन सिंह, भूपेन्द्र पाल एसओजी शामिल थे।