धौलछीना तहसील का मुख्यालय पेटशाल से मनियागर के बीच बनाया जाय

The headquarters of Dhaulchina tehsil should be built between Petshal and Maninagar. अल्मोड़ा: बाड़ेछीना, पेटशाल, पनुवानौला क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मुलाकात…

IMG 20240930 WA0021

The headquarters of Dhaulchina tehsil should be built between Petshal and Maninagar.

अल्मोड़ा: बाड़ेछीना, पेटशाल, पनुवानौला क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मुलाकात कर धौलछीना तहसील का मुख्यालय पेटशाल से मनिआगर के बीच बनाये जाने के लिए ज्ञापन दिया।


ज्ञापन में कहा गया है कि जिन गांवों को इस तहसील से संबद्ध किया गया है उनके लिए सड़क मार्ग से पहुच की दृष्टि से यह स्थान सुविधा जनक हैं प्रस्तावित तहसील का मुख्यालय यदि अन्य स्थान पर बनाया जाता है तो इस क्षेत्र से तहसील मुख्यालय की दूरी जिला मुख्यालय से भी अधिक हो जायेगी जिससे आम जनता को काफी असुविधा होगी।


ज्ञापन देने वालो में चन्दन सिंह मेहरा पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, भुवन चन्द्र पाण्डेय ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भैसियाछाना, पूरन सिंह सुप्याल ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, शिवराज सिंह सुप्याल अध्यक्ष व्यापार मंडल बाड़ेछीना, शिवराज बनौला,दीपक सनवाल जिला पंचायत सदस्य, राजू बिष्ट ग्राम प्रधान छानी, बसन्त तिलाड़ा, शंकर सिंह सुप्याल, प्रकाश चन्द्र भट्ट, चन्द्र शेखर पाण्डेय, उम्मेद सिंह गैड़ा, गोकुल जोशी, भगवत सिंह सुयाल, कमल बिष्ट, नन्दन राम, भुवन भट्ट, देव राम, पूरन बोरा, गोपाल पैनवाल, पुष्कर पैनवाल, हरीश गैलाकोटी सहित दर्जनों प्रधान उपस्थित थे।