बैंक कर्मियों ने खाताधारक के साथ कर दी धोखाधड़ी, दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए 80 हजार, मामला दर्ज

बैंक कर्मचारियों ने एक व्यक्ति के खाते से अलग-अलग कर करीब 80 हजार रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिए। जिसके ट्रांजेक्शन का मैसेज भी…

Bank employees cheated the account holder, transferred 80 thousand to another account, case registered

बैंक कर्मचारियों ने एक व्यक्ति के खाते से अलग-अलग कर करीब 80 हजार रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिए। जिसके ट्रांजेक्शन का मैसेज भी खाता धारक के फोन पर नहीं आया। जिस पर ग्रामीण के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने शाखा प्रबंधक और कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश लक्सर कोतवाली पुलिस को दिए हैं। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर गांव के ताहिर हसन का लक्सर में एक बैंक की शाखा में खाता है। जुलाई 2023 में उसने क्रेडिट कार्ड पर 1.25 लाख रुपए लोन लिया। आरोप है कि लोन का पैसा खाते में आने के 10 दिन के अंदर बैंक के शाखा प्रबंधक और एक कर्मचारी ने मिलीभगत कर 79,757 रुपए अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए। खाताधारक को इस बारे में कुछ पता ना चल सकें इसको लेकर ट्रांजेक्शन से पहले उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आने वाले लेनदेन के मैसेज की सुविधा बंद की गई।

जब खाताधारक बाद में जरूरत पड़ने पर जब वह पैसे निकालने बैंक पहुंचा, तब उसे मामले की जानकारी हुई। उसने मामले को लेकर लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिस पर उसके द्वारा न्यायालय की शरण ली गई। पीड़ित ग्रामीण के प्रार्थना पत्र सुनवाई के बाद न्यायालय ने मामले मे मुकदमा दर्ज किए जाने की आदेश लक्सर कोतवाली पुलिस को दिए हैं। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।