Public Holiday October 2024: अक्टूबर में बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज और बैंक, होंगी 10 दिनों की सार्वजनिक छुट्टियां

अक्टूबर में नवरात्रि, दशहरा और दीवाली जैसे बड़े त्यौहार आने वाले हैं जिसको देखते हुए स्कूल कॉलेज और बैंक सरकारी दफ्तर सब जगह छुट्टियां हो…

Public Holiday October 2024: All schools, colleges and banks will remain closed in October, there will be 10 days of public holidays

अक्टूबर में नवरात्रि, दशहरा और दीवाली जैसे बड़े त्यौहार आने वाले हैं जिसको देखते हुए स्कूल कॉलेज और बैंक सरकारी दफ्तर सब जगह छुट्टियां हो जाएगी। यह छुट्टियां 3 अक्टूबर से शुरू होकर 13 अक्टूबर तक चलेंगी जिससे लोग त्यौहार का भरपूर आनंद ले पाएंगे।

इस अक्टूबर महीने में छात्रों, केंद्रीय कर्मचारियों और बैंक कर्मियों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने बड़ी संख्या में छुट्टियों का ऐलान किया है। खासकर अक्टूबर की शुरुआत से ही लगातार छुट्टियों का सिलसिला शुरू होने वाला है, जिससे आम जनजीवन पर भी असर पड़ेगा।

क्यों हो रही हैं छुट्टियां?

अक्टूबर महीने में नवरात्रि, दशहरा और दीवाली जैसे त्योहार आ रहे हैं जिसकी वजह से सभी जगह छुट्टियां कर दी गई है। यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि लोग अपने परिवार के साथ आसानी से और धूमधाम से त्योहार को मना सके।

3 अक्टूबर से नवरात्रि के साथ-साथ महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में छुट्टियां शुरू हो जाएंगी।

4 और 5 अक्टूबर को शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां मिलेंगी, जिससे बैंक भी बंद रहेंगे। इस तरह तीन दिनों की लगातार छुट्टियां होंगी।

11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक भी छुट्टियों का दौर जारी रहेगा, जिससे लोगों को और ज्यादा आराम मिलेगा।

स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी भी इन छुट्टियों का उपयोग अपनी पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तिगत कार्यों के लिए कर सकते हैं। कुल मिलाकर, अक्टूबर का महीना सभी के लिए राहत और उत्सव लेकर आ रहा है।