जम्मू कश्मीर कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के तीन जवान हुए घायल, एक पुलिसकर्मी हुआ जख्मी

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ हुई जिसमें सेना के तीन जवान घायल हो गए।…

Three army personnel and one policeman were injured in an encounter between security forces and terrorists in Kulgam, Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ हुई जिसमें सेना के तीन जवान घायल हो गए। वहीं गोलाबारी में एक पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सुरक्षा बलों ने आज सुबह कुलगाम इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था यहां दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी।

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों में भी उन पर जवाबी कार्रवाई की।

सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच गोलाबारी में तीन जवान घायल हो गए हालांकि तलाशी अभियान अभी भी चल रहा है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है।ज्वाइंट ऑपरेशन चला कर आतंकियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। इस ऑपरेशन में सेना जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसी अभी शामिल हुई है। वहीं प्रशासन पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। जम्मू कश्मीर में आतंकियों पर लगातार प्रहार किया जा रहा है।

घाटी में आतंकियों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं। हाल ही में अभी किश्तवाड़ के गुरिनाल गांव में सुरक्षाबलों और के बीच मुठभेड़ हुआ था। डन्ना धार वन क्षेत्र के पास सुरक्षाबलों की ओर से संपर्क स्थापित होने के बाद गोलीबारी फिर से शुरू हुई थी।

पहले के तलाशी अभियान के दौरान इलाके में कुछ आतंकियों के होने का पता चला था। इसको देखते हुए सुरक्षा वालों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से गोलाबारी शुरू हुई पहले कठुआ और पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ था।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को पुलवामा में आतंकियों के एक बड़े मंसूबे को नाकाम किया है। पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के 6 सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। ये युवाओं को चिन्हित कर अपने आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे थे। खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की। सहयोगियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए।