यात्रियों से भरा बोलरो वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 13 घायलों का किया रेस्क्यू, एक लापता

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के पास एक बोलेरो वाहन हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ एसडीआरएफ…

A Bolero vehicle full of passengers met with an accident, 13 injured were rescued, one is missing

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के पास एक बोलेरो वाहन हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू एवं बचाव कार्य शुरू किया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार वाहन में 14 लोग सवार थे जिसमें से 13 को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। वहीं एक की तलाश अभी भी जारी है। सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर उन्हें उपचार दिया जा रहा है।

दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।