मूर्ति खंडित होने पर आधी रात को हिंदूवादी संगठनों ने काटा हंगामा, आज दोपहर तक आरोपियों की गिरफ्तारी का अल्टिमेटम

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के सिंधी चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर लगी मूर्ति टूटने पर हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा काट दिया। वही मामले की सूचना…

Hindu organizations created a ruckus at midnight after the statue was vandalized, ultimatum to arrest the accused by this afternoon

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के सिंधी चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर लगी मूर्ति टूटने पर हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा काट दिया। वही मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल समझा बुझाकर लोगों शांत करवाया । वही मौके पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर से भारी पुलिस बल को तैनात किया है। बताया जा रहा है कि सिंधी चौराहे स्थित होलिका ग्राउंड में भक्त प्रह्लाद की करीब सवा फीट की मूर्ति टूटने के बाद सोमवार की रात जमकर हंगामा हुआ।

मूर्ति टूटने पर हिंदूवादी संगठन समेत अन्य लोग भारी संख्या में होलिका ग्राउंड में इकट्ठा हुए और नारेबाजी करने लगे। भीड़ जुटने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

इसी बीच देर रात कुछ संगठन एवं अन्य स्थानीय लोगों ने होलिका ग्राउंड से वनभूलपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर जुलूस भी निकाला और जमकर नारेबाजी की। लोगों ने एक समुदाय के युवक के ऊपर मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा काट दिया । आरोप लगाया गया कि होलिका ग्राउंड के पास फल का ठेला लगाने वाले कुछ लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को मंगलवार यानी आज 24 सितंबर दोपहर तक आरोपी की गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम दिया है। इसके साथ ही होलिका ग्राउंड के चारों तरफ लगने वाले ठेलों को नियमित तौर पर हटाने की मांग प्रशासन और पुलिस के सामने रखी है। देर रात करीब 12 बजे तक भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने यहां जमा लोगों को समझा बुझाकर हटाया। वहीं कोतवाली पुलिस ने खुद अपनी ओर से इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।