पहले मारी टक्कर फिर बरसा दी कृपा, भोलेनाथ के इस नंदी बैल को देख सब कह रहें यह तो चमत्कार हो गया, देखें वीडियो

भारत को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आस्थाओं वाला देश माना गया है। यहां करोड़ों देवी-देवताओं को पूजे जाने का चलन कई सदियों से…

first he hit and then showered his blessings seeing this nandi bull of bholenath everyone is saying that this is a miracle watch the video

भारत को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आस्थाओं वाला देश माना गया है। यहां करोड़ों देवी-देवताओं को पूजे जाने का चलन कई सदियों से चला आ रहा है।

यहां कोई भगवान श्री राम को पूजता है, तो कोई मनमोहक कान्हा को, तो कहीं कहीं महादेव को। कई जगह भगवान शिव के नंदी बैल की भी पूजा की जाती है। कहते हैं कि नंदी बैल शिव के सबसे प्रिय हैं। देशभर में नंदी बैल की पूजा का भी कार्यक्रम अलग से किया जाता है। अब सोशल मीडिया पर नंदी की आस्था से भरा एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे

नंदी बैल का सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। वीडियो में नंदी बैल एक श्रद्धालु को तेजी से टक्कर मारता है, लेकिन नंदी का यह भक्त भागने की बजाय उनके चरणों में ही पड़ा रहता है। वहीं, दूसरा भक्त नंदी बैल को काबू में करने की कोशिश करता है। इधर, नंदी के चरणों में फंसा यह भक्त उसके हाथ-पैर जोड़कर आखिर में उसे शांत कर देता है। नंदी का यह भक्त इतना दयालु है उसके चरणों में खुद को समर्पित कर देता और देखते ही देखते नंदी भी शांत हो जाते हैं और अपने इस डाई हार्ड भक्त पर कृपा बरसाने लगते हैं।