अपने पिता का श्राद्ध करने जा रहा था परिवार, हादसे में चार लोगों की हो गई मौत, जिंदा बची मासूम

श्राद्ध में शामिल होने के लिए एक परिवार घर से निकला था तभी औरैया में एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस दौरान एक…

The family was going to perform the shraddha of their father, four people died in the accident, an innocent child survived

श्राद्ध में शामिल होने के लिए एक परिवार घर से निकला था तभी औरैया में एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस दौरान एक ही परिवार के शिवकुमार की पत्नी, बेटा, बहू और पोता सभी की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार 2011 में शिवकुमार की मौत के बाद रविवार को उनके पैतृक गांव बीघापुर में श्राद्ध होना था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनका पूरा परिवार बीघापुर आ रहा था, लेकिन इसी दौरान औरैया में एक्सप्रेस वे पर एक हादसा हो गया। इस दुर्घटना में शिवकुमार की पत्नी, बेटा, बहू, पोता समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की जानकारी परिवार वालों को दी।

शिवकुमार के परिवार के सदस्य अंकित ने बताया कि उन्होंने शनिवार सुबह अपने भाई पीयूष को उसके घर छोड़ा था। करीब दोपहर 1 बजे, देहरादून से उनकी बहू रीना का फोन आया, जिसमें बताया गया कि किसी अनजान नंबर से फोन करके हादसे की सूचना दी गई थी। फोन करने वाले ने कहा कि कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई है, और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने को कहा। जब अंकित ने उस नंबर पर संपर्क किया, तो पुलिस ने हादसे की पुष्टि की।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा एक्सप्रेस वे पर खड़े डंपर के कारण हुआ। परिजनों की स्थिति हादसे में जान गंवाने वाले पीयूष की दो साल की बेटी ओमीषा अपने पिता की मौत से बेखबर है और पूरे दिन अपने पिता को तलाशती रही। उसे शांत कराने के लिए फोन में पिता की तस्वीर दिखानी पड़ी।