अल्मोड़ा के दन्या थाने में कार्यरत पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में मौत, साथी गमजदा

अल्मोड़ा:- थाना दन्या में कार्यरत सब इंस्पेक्टर हितेश चौसाली का सड़क हादसे में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार स्व0 चौसाली मंगलवार की शाम…

IMG 20190619 080643
IMG 20190619 080643
File photo

अल्मोड़ा:- थाना दन्या में कार्यरत सब इंस्पेक्टर हितेश चौसाली का सड़क हादसे में निधन हो गया है।
जानकारी के अनुसार स्व0 चौसाली मंगलवार की शाम हल्द्वानी से दन्या आ रहे थे। शाम लगभग 7:30 बजे दुबरोली (लमगड़ा) के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, वह शांतीपुरी से अपने कार्यक्षेत्र दन्या लौट रहे थे, पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की कार्यवाही बुधवार को होगी, घटना की सूचना मिलने के बाद व्यापारियों,शिक्षकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक जताया है|