ड्राइवर कर रहा था नाश्ता, तभी चोरी हो गया ट्रक

हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने सिर्फ 6 घंटे के भीतर ट्रक चोरी का खुलासा करते हुए न सिर्फ चोर…

The truck was stolen while the driver was having breakfast, the police found it in just 6 hours

हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने सिर्फ 6 घंटे के भीतर ट्रक चोरी का खुलासा करते हुए न सिर्फ चोर को गिरफ्तार किया, बल्कि ट्रक को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी ट्रक चोर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पंजाब के रायकोट निवासी रविंद्र सिंह अपने ट्रक में पशुओं का चारा भरकर हरिद्वार आया था। इसी दौरान वह नाश्ता करने के लिए पिरान कलियर स्थित धनौरी में एक दुकान पर ट्रक रोककर उतरा । रविंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही वह नाश्ता करने लगा, इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका ट्रक चोरी कर लिया।

रविंद्र सिंह नाश्ता करके दुकान से बाहर आया तो देखा कि उसका ट्रक गायब था। रविंद्र सिंह ने इधर-उधर काफी देखा, लेकिन ट्रक का कुछ पता नहीं चला।आखिर में रविंद्र सिंह ने धनौरी पुलिस चौकी में संपर्क किया और पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी।

धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल टीम के साथ दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी बीच टीम को मात्र छह घंटे के भीतर ही कामयाबी मिल गई। टीम ने चोरी की घटना में शामिल परवेज पुत्र मीरहसन निवासी गढ़मीरपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस टीम ने चोर की निशानदेही पर बहादराबाद तिरछा पुल नहर किनारे झाड़ियों से चोरी किया ट्रक भी बरामद कर लिया। बताया गया है कि ट्रक में पशुओं का चारा भरा हुआ था, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है।