पति चाहता था बेटा लेकिन चौथी बार भी हुई बेटी, पिता ने नवजात को जमीन पर पटक कर मार डाला

उत्तर प्रदेश की इटावा जिले में एक। गांव में तीन बेटियों के बाद चौथी बेटी का जन्म हो गया जिसके बाद पिता काफी दुखी हो…

The husband wanted a son but the fourth time a daughter was born, the father killed the newborn by throwing it on the ground

उत्तर प्रदेश की इटावा जिले में एक। गांव में तीन बेटियों के बाद चौथी बेटी का जन्म हो गया जिसके बाद पिता काफी दुखी हो गया और उसने बच्ची की हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस को भी दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा का कहना है कि जिले के थाना भरथना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चंद्रपुरा में बबलू कुमार दिवाकर की चौथी संतान जब बेटी हुई तो वह काफी दुखी हुआ और उसने नशे की हालत में एक माह की बच्ची को उसकी मां की गोद से छीन कर जमीन पर पटक दिया।

बताया जा रहा है कि एकदम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

बबलू की पत्नी दीपू की शिकायत के आधार पर बबलू के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस में बताया कि आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बबलू की दो शादी हुई थी उसकी पहली शादी से दो बेटियां थी और पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उसने दूसरी शादी कर ली थी उन्होंने बताया कि दीपू की पहली संतान बेटी पैदा हुई थी। तीन बेटियां होने के बाद चौथी बेटी का जन्म हाल ही में हुआ तो इससे बबलू खिन्न रहने लगा था और शराब पीने लगा था।