UPSC ESE 2025 Notification Out: आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू

UPSC ESE 2025 Notification Out :संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आधिकारिक तौर पर इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी…

News

UPSC ESE 2025 Notification Out :संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आधिकारिक तौर पर इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है, जो इंजीनियरिंग स्नातकों को भारत सरकार के भीतर प्रतिष्ठित पदों को सुरक्षित करने का एक प्रतिष्ठित अवसर प्रदान करती है। ईएसई एक प्रतियोगी परीक्षा है जो देश भर में विभिन्न इंजीनियरिंग सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए तैयार की गई है, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सरकारी विभागों में भूमिकाएं शामिल हैं। ऐसे में यदि आप भी UPSC ESE 2025 Notification के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल पर बने रहिए।

UPSC ESE 2025 Post details

पोस्ट नामवेतनमान
केंद्रीय इंजीनियरिंग सेवा (सिविल)लेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
केंद्रीय इंजीनियरिंग सेवा (सड़क), ग्रुप-एलेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
सर्वे ऑफ इंडिया ग्रुप ‘ए’ सेवालेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
सीमा सड़क इंजीनियरिंग सेवा में एईई (सिविल)लेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
भारतीय रक्षा इंजीनियर्स सेवालेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
एमईएस सर्वेयर संवर्ग में एईई (क्यूएस एंड सी)लेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
भारतीय कौशल विकास सेवालेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
केंद्रीय जल इंजीनियरिंग (समूह ‘ए’) सेवालेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
भारतीय नौसेना आयुध सेवा (मैकेनिकल इंजीनियरिंग पद)लेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
केंद्रीय विद्युत इंजीनियरिंग सेवा ग्रेड ‘ए’ (मैकेनिकल इंजीनियरिंग पद)लेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
रक्षा वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन सेवा/एसएसओ-II (मैकेनिकल)लेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
भारतीय नौसेना सामग्री प्रबंधन सेवा (मैकेनिकल इंजीनियरिंग पद)लेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
भारतीय कौशल विकास सेवालेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
भारतीय नौसेना आयुध सेवा (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पद)लेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
केंद्रीय विद्युत इंजीनियरिंग सेवा ग्रेड ‘ए’ (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पद)लेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
रक्षा वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन सेवा/एसएसओ-II (विद्युत)लेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
भारतीय कौशल विकास सेवालेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
भारतीय रेडियो विनियामक सेवा ग्रेड ‘ए’लेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
आईईडीएस/सहायक निदेशक ग्रेड-I (आईईडीएस) इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडलेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)
आईईडीएस/सहायक निदेशक ग्रेड-II (आईईडीएस) इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडलेवल 10 (₹56,100 – ₹1,77,500)

UPSC ESE 2025 उम्र सीमा और पात्रता

  • आयु सीमा: 1 जनवरी 2025 तक उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच है। इसका मतलब है कि इस तिथि पर उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। एससी/एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित श्रेणियों सहित सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाती हैं।
  •  शैक्षिक योग्यता:उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री (बी.टेक/बीई) होनी चाहिए। डिग्री निम्नलिखित इंजीनियरिंग विषयों में से किसी एक में होनी चाहिए:

UPSC ESE 2025 आवेदन शुल्क

यूपीएससी ईएसई 2025 के लिए आवेदन शुल्क निम्नानुसार है:

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियां: रु. 200/-
  • एससी/एसटी/दिव्यांग/महिला अभ्यर्थी: शुल्क से छूट

UPSC ESE 2025 के लिए आवेदन कैसे करें

UPSC ESE 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया काफी आसान है सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे वहां पर जाकर आपको पंजीकरण का ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आप वहां पर अपना अकाउंट बनाएंगे अकाउंट बनने के बाद  आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप यहां पर लोगों करेंगे और फिर आप आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जहां पर पूछे गए जानकारी का विवरण देना और सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं उसके बाद आप आवेदनशील का भुगतान कर कर अपना आवेदन जमा कर देंगे।

 महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि18 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि8 अक्टूबर 2024
इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा तिथि9 फरवरी 2025

महत्वपूर्ण लिंक

official notifications