अल्मोड़ा:: झमाझम बारिश के बावजूद प्यासे हैं शहर के नजदीक के सुनौला के ग्रामीण, समस्या लेकर पहुंचे जलसंस्थान

अल्मोड़ा:: जिला मुख्यालय सुनौला के ग्रामवासी बरसात के दौर में भी पेयजल के लिए परेशान हैं।पानी आपूर्ति की समस्या को लेकर ग्रामीण बुधवार को जल…

almora-despite-the-heavy-rain-the-villagers-of-sunaula-near-the-city-are-thirsty

अल्मोड़ा:: जिला मुख्यालय सुनौला के ग्रामवासी बरसात के दौर में भी पेयजल के लिए परेशान हैं।पानी आपूर्ति की समस्या को लेकर ग्रामीण बुधवार को जल सस्थान कार्यालय पहुंचे और अधिशासी अभियंता से मिले। उन्होंने विभाग से गांव में पानी की आपूर्ति सुचारू कराने के मांग करते हुए ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।


ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम सुनौला निकट केन्द्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में आए दिन विभिन्न
कारणों से पानी की समस्या बनी रहती है।
उन्होने कहा कि पम्प हाउस मटेला से सुनौला टैंक आने वाले पानी को खोले जाने का समय निर्धारित होने के बावजूद भी उस टैंक से पानी समय से नहीं खोला जाता है।

दूसरा कारण है कि ग्राम सुनौला में जो पानी का टैंक है उससे गाँव में पानी खोलने वाला कोई लाईनमैन की तैनाती योजना निर्माण के समय से अब तक नहीं है।कहा कि प्रतिमाह ग्रामीण पानी का बिल देते हैं लेकिन उपभोक्ताओं को औसतन महिने में मात्र 15 दिन ही पानी प्राप्त होता है।


उन्होंने उपरोक्त समस्या का शीघ्रताशीघ्र समाधान करने और ऐसा नहीं होने पर जिलाधिकारी के समय जा कर व्यथा सुनाने की बात‌ कही। इस मौके पर कैलाश तिवारी, हरीश नेगी, रवीन्द्र जग्गी, आशा जग्गी, जगदीश नेगी, कैलाश नेगी, आनंद जीना आदि मौजूद थे।