शानदार कार्य-: खाई में फंसे गौवंश का आपदा प्रबंधन की टीम ने किया सफल रेस्क्यू,अल्मोड़ा के खोल्टा में गहरी खाई में फंस गया था बेजुबान

यहां देखिए वीडियो अल्मोड़ा:- जिले में स्थापित आपदा प्रबंधन विभाग ने सोमवार को मानवीय और संवेदनाओं से भरा कार्य कर लोगों का दिल जीत लिया,टीम…

IMG 20190617 204356
IMG 20190617 204418

यहां देखिए वीडियो

अल्मोड़ा:- जिले में स्थापित आपदा प्रबंधन विभाग ने सोमवार को मानवीय और संवेदनाओं से भरा कार्य कर लोगों का दिल जीत लिया,टीम ने खोल्टा में संकरी खाई में फंस चुके गौवंश (बैल) को सकुशल रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला|
जानकारी के अनुसार खोल्टा के पास एक बैल संकरी व गहरी खाई में फंस गया बड़े शरीर वाला यह बेजुबान न तो वहां से निकल सकता था और न हीं संकरे रास्ते पर चल ही सकता था बैल को कष्ट में फंसे देख लोग वहां एकत्र हो गए लेकिन उसे वहां से बाहर निकालने का कोई उपाय नहीं सूझ पाया, इस बीच आपसी विचार विमर्श कर कृषि विभाग में कार्यरत व खोल्टा निवासी प्रकाश चन्द्र जोशी ने आपदा प्रबंधन के कंट्रोल रूम में जानकारी देकर सहायता मांगी उसके बाद पूरी टीम मौके पर पहुंची और बैल को खाई से बाहर निकाला, आपदा प्रबंधन की टीम की इस कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं| इधर आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि बैल को खाई से सुरक्षित निकाल कर सड़क तक पहुंचा दिया गया है|

IMG 20190617 204356